वाराणसी : महापौर ने वार्डों का किया निरीक्षण, कई जगह मिली गंदगी, कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश 

'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत ईश्वरगंगी तालाब का पुनः निरीक्षण किया। तालाब की सफाई कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने श्रमिकों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 करने का निर्देश दिया, ताकि सफाई कार्य शीघ्र पूरा हो सके। साथ ही, तालाब के आसपास सीवर ओवरफ्लो की समस्या, पूर्व निर्देशों के बावजूद हल न होने पर, संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।
 

वाराणसी। 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत ईश्वरगंगी तालाब का पुनः निरीक्षण किया। तालाब की सफाई कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने श्रमिकों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 करने का निर्देश दिया, ताकि सफाई कार्य शीघ्र पूरा हो सके। तालाब के आसपास सीवर ओवरफ्लो की समस्या पूर्व निर्देशों के बावजूद हल न होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके बाद महापौर ने बंगालीटोला वार्ड में महास्वच्छता अभियान के तहत कालीबाड़ी क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई कार्य में भाग लिया। सफाई अभियान से पूर्व उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें कई स्थानों पर सीवर चेम्बर और सीवर लाइन की समस्याएं पाई गईं। इस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया। वहीं, कई स्थानों पर समय पर कूड़ा उठान न होने पर महापौर ने नियमित रूप से कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, विजय द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, असित दास, अजय जायसवाल, पीयूष भट्टाचार्य, प्रभात विश्वकर्मा, अमित पांडेय समेत नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।