वाराणसी : रथयात्रा चौराहे से मड़ुवाडीह तक जगमग होगी सड़क, मेयर ने कार्य का किया लोकार्पण 

रथयात्रा चौराहा से मड़ुवाडीह तक सड़क पर अब रात में अंधेरा नहीं रहेगा। महापौर अशोक तिवारी आरोप विभाग की ओर से महमूरगंज में अवस्थापना निधि से कराये गए कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से कराये जा रहे कार्यों का बखान किया।
 

वाराणसी। रथयात्रा चौराहा से मड़ुवाडीह तक सड़क पर अब रात में अंधेरा नहीं रहेगा। महापौर अशोक तिवारी आरोप विभाग की ओर से महमूरगंज में अवस्थापना निधि से कराये गए कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से कराये जा रहे कार्यों का बखान किया। 

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार काशी के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। वाराणसी में बदलाव भी दिख रहा है। इस दौरान पार्षद सीमा वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि नवनीत पांडेय, अतुल, पुन्नूलाल बिंद, अजय राम के साथ ही अधिकारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।