वाराणसी : धूमधाम से मनी झूलेलाल की जयंती, आकर्षण का केंद्र रही श्रीराम मंदिर की झांकी
वाराणसी। पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वाधान में मेला कमेटी की ओर से ईष्टदेव झूलेलाल की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार की शाम धूमधाम से मनायी गई। 10 अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस व झूलेलाल जयंती एक साथ पड़ने से भक्तों में दोगुना उत्साह दिखा। इस दौरान विभिन्न पंचायतों की ओर से झांकी निकाली गई। श्रीराम मंदिर की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
सर्वप्रथम सुबह सिन्धी युवा समिति की ओर से सोनिया स्थित अमर नगर कॉलोनी से प्रभात फेरी निकल कर सिन्धी कालोनी से होते हुए लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर में पहुंच कर समाप्त हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। भक्त भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। साथ ही इस्माइल परिवार की ओर से वाहन जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया गया। वाहन जुलूस भ्रमण के बाद मुख्य मंदिर पर पहुंचा। इसके बाद महाआरती और सामूहिक जनेऊ संस्कार हुआ।
सिन्धी भाषा दिवस के अवसर पर मन्दिर प्रांगण में गोष्ठी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओपी बदलानी ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर रमेश लालवानी, ब्रह्मानंद पेशवानी ने विचार व्यक्त किए। वक्ता के रुप अशोक तलरेजा, हेमंत तलरेजा, कमलेश छुगानी भी विचार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री हीरानंद लखमानी ने किया।
गोष्ठी के उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जयंती के दौरान विभिन्न पंचायतों ने अपने अपने कॉलोनी व क्षेत्रों में भजन-कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया। शाम को लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर से महाआरती के बाद बहराने की पूजा समाज की महिलाओं ने किया। पल्लव के बाद शोभायात्रा आरम्भ हुई। इसमें भव्य झूलेलाल की प्रतिमा व बहराना लेकर सेंट्रल पंचायत का वाहन नेतृत्व कर रहा था। इसके पिछे विभिन्न पंचायतों की अपने अपने क्षेत्रों से निकल कर झांकी लक्सा पहुंची। वहीं से एकत्र होकर दशाशेमेध घाट के लिए प्रस्थान किया।
इसमें प्रमुख रुप से अमर नगर पंचायत, अशोक नगर पंचायत, पाण्डेयपुर पंचायत, अर्दली बजार पंचायत, सिंधु नगर पंचायत, रानीपुर पंचायत, राजघाट पंचायत की झांकी शामिल रही। तामाम सामाजिक संदेशों की झाकी के साथ ही इस बार अयोध्या में बने प्रभु श्री राम मंदिर की झांकी की धूम रही। इस अवसर जगह जगह प्रसाद वितरण के स्टाल भी लगाए गए थे, साथ ही पूरे इस क्षेत्र को विद्युत झालरों से सजाया गया था। दशाश्वमेध पंचायत द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। झूलेलाल जयंती महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 अप्रैल की शाम छह बजे महमूरंगज स्थित एक लॉन में भव्य सिन्धी महोत्सव का भी आयोजन किया गया है। अन्त में शीतला घाट पर भव्य आरती के साथ मेला संपन्न हुआ।
इस दौरान दिलीप तुलस्यानी, त्रिलोकी रूपानी, मेला कमेटी के चेयरमैन राजकुमार वाधवानी, को. चेयरमैन चांद पंजवानी, सुरेश वाध्या, सुरेन्द्र लालवानी, गोविन्द किशनानी, जय लालवानी, शंकर विषनानी, दिलीप इसरानी, मनोज लखमानी, सोनू अंजवानी, अमित सेवारामनी, महेश आहुजा, चंदन रामरख्यानी, भरत बदलानी, सुमीत धमेजा, दीपक वासवानी, अरुण लखमानी, रवि सेहता, सुशील लखमानी व चन्दन रुपानी आदि का विशेष सहयोग रहा।