वाराणसी : मंडुवाडीह पुलिस ने शातिर महिला चोरों को पकड़ा, चोरी के 20 हजार 300 रुपये बरामद
वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने पांच शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 हजार 300 रुपये नकदी बरामद किए गए। शातिर महिला चोर आएदिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं और पुलिस के लिए चुनौती बन गई थीं। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी।
22 जुलाई को इम्तियाज हाशमी पुत्र भग्गल हाशमी निवासी महमूदपुर लोहता ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि पांच अज्ञात महिलाओं ने उसका बैग खोलकर 20300 रुपये उड़ा दिए थे। इसके आधार पर मंडुवाडीह थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसकी विवेचना राहुल सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने भुल्लपुर रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बेड़ा थाना के कड़िया गांव निवासी गायत्री सिसोदिया पत्नी अनिल सिसोदिया, संगी उर्फ संगीता सिसोदिया पत्नी शंकर सिसोदिया, बिजली सिसोदिया पत्नी सिदूलाल सिसोदिया, रिया पुत्री राजेश मानेरिया, मालाबाई पत्नी जैनी सिसोदिया निवासिनी हुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
महिला चोरों ने पुलिस को बताया कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े एक व्यक्ति के बैग से पैसे चोरी किए थे। महिला चोरों के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर, बागपत जिले के बड़ोत और मेरठ के सरधना थाना में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक राहुल सिंह, योगेन्द्र यादव, महिला उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी, कांस्टेबल गणेश, रामआसरे, धमेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल सौम्यता, जूही सिंह शामिल रहीं।