वाराणसी : टीबी मुक्त पंचायत अभियान में भागीदार बनेंगे मेनेजमेंट स्टूडेंट, चलाएंगे मुहिम
वाराणसी। टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस वाराणसी व पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को एसएमएस में बैठक हुई। इसमें टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर चर्चा की गई। वहीं मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले एनएसएस से जुड़े छात्रों को इस पहल में मददगार बनने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रोफेसर पल्लवी पाठक ने एनएसएस विभाग के सभी बच्चों को पीरामल फाउन्डेशन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से इस संस्था का सहयोग टीबी मुक्त पंचायत अभियान में किया जा सकता है। पांच गांवों में भी संस्था कार्य करने जा रही है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से समृद्ध कालेज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के बच्चो को पीरामल फाउंडेशन टीम के रुबी सिंह एवं अरविंद गुप्ता ने बताया कि अपने आस पास के लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचा सकते हैं। लोगों में यह लक्षण (दो सप्ता ह से ज्या दा खांसी, बुखार विशेष तौर से शाम को बढने वाला बुखार, छाती में दर्द, वजन का घटना, भूख में कमी, बलगम के साथ खून आना) होने पर उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जाकर जांच अवश्य करा लेनी चाहिए।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के बच्चों से अपील की गई कि इस मुहिम में जुड़ कर अपने घर के अलावा 10 घरों में जाकर टीबी जैसी गंभीर बीमारी के बारे बताएं। बैठक में अवनीश राय, सूरज, एसएमएस में एनएसएस के छात्र आदि मौजूद रहे।