वाराणसी: पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए किया था युवक की हत्या का प्रयास, फायरिंग कर दोस्त के साथ भागा, 6 माह बाद पुलिस ने दबोचा

 
वाराणसी। थाना रोहनिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्त नवनीत तिवारी उर्फ नवीन तिवारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार रात 10:32 बजे आरोपी को उसके गांव दयापुर (नरैचा), पोस्ट गंगापुर, थाना लोहता क्षेत्र से पकड़ा।

प्रकरण के मुताबिक, रोहनिया के रहने वाले राजेश मिश्रा 6 मई 2024 की रात करीब 10:30 बजे अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। उसी दौरान सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार नवनीत तिवारी और वकील चौहान ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। वकील चौहान ने पहले के विवाद को लेकर बहस के दौरान राजेश मिश्रा पर फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गए। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां फेफड़े में फंसी गोली का इलाज किया गया। घटना के बाद दोनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस पूछताछ में नवनीत तिवारी ने बताया कि वकील चौहान ने बदला लेने के लिए यह घटना अंजाम दी। गोलीबारी के बाद दोनों भाग गए और वकील चौहान ने अगले दिन घटना में इस्तेमाल तमंचा गंगा नदी में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपी नवनीत तिवारी उर्फ नवीन तिवारी (26 वर्ष) ग्राम दयापुर (नरैचा), पोस्ट गंगापुर, थाना लोहता का रहने वाला है। थाना रोहनिया में धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई श्याम नारायण, एसआई प्रमोद गुप्ता व हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार राय शामिल रहे।