वाराणसी : युवक ने जूते के फीते से फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पत्नी से हुआ था विवाद 

चोलापुर थाना के कोईलो गांव में सोमवार की रात युवक का शव कमरे में जूते के फीते के सहारे लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। चोलापुर थाना के कोईलो गांव में सोमवार की रात युवक का शव कमरे में जूते के फीते के सहारे लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

कोईलो निवासी दिनेश राम (34) घर पहुंचा और पत्नी सोनी देवी से उसका विवाद हो गया। इस बीच सोनी देवी के मोबाइल पर मायके से कॉल आया और वह बात करते हुए कमरे से बाहर निकल गई। कुछ देर में जब सोनी कमरे में घुसी तो देखा कि वह फंदे से लटक हुआ था। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की मानें तो पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।