वाराणसी : बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने को डीएम से मिलवाने का झांसा, वृद्ध मां के गहने लेकर फरार हुआ ठग
वाराणसी। बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए जिलाधिकारी से मिलवाने का झासा देकर एक ठग वृद्ध मां के गहने लेकर कचहरी परिसर से फरार हो गया। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए वृद्ध मां अब थानों के चक्कर काट रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। अभी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।
विश्वेश्वरगंज निवासी गायत्री शुक्ला (60) का एक बेटा नगर निगम में नौकरी करता है। वहीं दूसरा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। गायत्री के अनुसार तीन दिन पहले एक युवक बाइक से उनके घर आया और बताया कि दूसरे बेटे की सरकारी नौकरी लग गई है। अब जिलाधिकारी के यहां चलकर कुछ खर्च करने होंगे। वह बाइक पर गायत्री को बैठाकर गोलगड्डा ले गया। वहां बताया कि जिलाधिकारी के सामने गरीब दिखना जरूरी है, तभी नौकरी पक्की होगी।
युवक ने गरीब दिखाने के लिए वृद्धा के सारे गहने उतरवाकर अपनी बाइक की डिक्की में रखवा लिए। इसके बाद भाग निकला। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि युवक जिस बाइक से आया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है।