वाराणसी में ट्रेन से कटकर अधेड़ ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। जिले के फरीदपुर रिंग रोड अंडरपास के पास मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना सुबह लगभग चार बजे की है। औड़िहार से वाराणसी सिटी स्टेशन की ओर आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आने से पहले विजय यादव (48), निवासी बरीयासनपुर थाना चौबेपुर, रेलवे ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन गुजरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई संजय यादव ने बताया कि विजय ऑटो चालक था और काफी समय से नशे का आदी था। सोमवार रात करीब 12 बजे वह घर से अचानक निकल गया था। सुबह उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
विजय अपने पीछे पत्नी शीला देवी, 22 वर्षीय बेटा और 21 वर्षीय विवाहित बेटी को छोड़ गया है। परिवार के अनुसार वह मानसिक रूप से भी परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे।