वाराणसी : भाई के व्हाट्सएप पर भेजी बहन की अश्लील फोटो, मांगे पांच लाख, चचेरे भाई पर आरोप
छात्रा की अश्लील फोटो उसके भाई के व्हाट्सएप पर भेजा। वहीं पांच लाख रुपये की डिमांड की गई। धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो तुम्हारी बहन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे। भाई ने रोहनियां थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं फोटो भेजने और कॉल करने का आरोप चचेरे भाई पर लगाया है।
Sep 28, 2024, 12:10 IST
वाराणसी। छात्रा की अश्लील फोटो उसके भाई के व्हाट्सएप पर भेजा। वहीं पांच लाख रुपये की डिमांड की गई। धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो तुम्हारी बहन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे। भाई ने रोहनियां थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं फोटो भेजने और कॉल करने का आरोप चचेरे भाई पर लगाया है।
युवक के व्हाट्सएप नंबर पर उसकी इंटर में पढ़ने वाली बहन की अश्लील फोटो भेजी गई। फोटो भेजने वाले पांच लाख रुपये देने को कहा। धमकाया कि यदि पैसे नहीं दोगे तो फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा।
इससे परेशान युवक रोहनियां थाना पहुंचा। उसने पुलिस को तहरीर देकर सारे मामले से अवगत कराया। युवक ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।