वाराणसी : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर रेलवे गेट के पास सोमवार को युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की शिनाख्त बीकापुर निवासी डब्लू पुत्र कल्लू राम (30 वर्ष) के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
डब्लू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले कुछ समय से उसका पत्नी अनिता से अक्सर विवाद होता रहता था। पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह दुखद कदम उठाया।
सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के परिवार में पत्नी अनिता के अलावा तीन बेटियां साक्षी, दीक्षा और सृष्टि हैं। हादसे के बाद पत्नी अनिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।