वाराणसी में युवक पर जानलेवा हमला: रॉड और हॉकी से पीटकर पहुंचाया कोमा में, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि आकाश जयसवाल, युवराज सिंह और साहिल सिंह नामक तीन युवकों ने रॉड और हॉकी से अचानक हमला कर दिया, जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। पीठ और सिर पर गंभीर चोटें लगने के कारण उन्हें तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है और वे कोमा में चले गए हैं।
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित के भाई विनोद पटेल ने लंका थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षक हरनारायण और अन्य पुलिस टीम के सहयोग से बुधवार देर रात नरोत्तमपुर क्षेत्र में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने गुरुवार को तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।