वाराणसी : मंदिर में दारू पीने से मना करने पर युवक को मारपीट कर किया था जख्मी, पुलिस ने भेजा जेल 

फूलपुर पुलिस ने मंदिर में बैठकर दारू पीने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने ले आकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।   
 

वाराणसी। फूलपुर पुलिस ने मंदिर में बैठकर दारू पीने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने ले आकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।   
                          
24 जून की शाम करीब साढ़े आठ बजे फूलूपुर निवासी राजाबाबू सोनकर और करखियांव निवासी रवि कन्नौजिया अपने अन्य दोस्तों के साथ प्राइमरी स्कूल में स्थित रामजानकी मंदिर के पास बैठकर शराब पी रहे थे। वहां पहुंचे रमेश विश्वकर्मा ने उक्त स्थल पर शराब पीने से मना किया। इससे आरोपित भड़क गए और रमेश को मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर राजाबाबू व रवि को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस टीम में दारोगा अनिल कुमार यादव, गणेश प्रसाद पटेल, हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह यादव शामिल रहे।