वाराणसी :  शराब पीकर युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस 

रवींद्रपुरी मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के सामने बुधवार की रात युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने की कोशिश करने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल मौके पर स्थानीय लोगों ने लंका पुलिस को सौंप दिया। आरोपी भीड़ में भाग निकला। 
 

वाराणसी। रवींद्रपुरी मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के सामने बुधवार की रात युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने की कोशिश करने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल मौके पर स्थानीय लोगों ने लंका पुलिस को सौंप दिया। आरोपी भीड़ में भाग निकला। 

मधुबनी बिहार के फुलपरास के रहने वाले संदीप कुमार अपने दो साथी दिलीप कुमार और राहुल के साथ किसी काम से शहर में आए थे। लंका से वापस कैंट की तरफ जा रहे थे। तभी रवींद्र पुरी मार्ग पर शराब के नशे में युवक ने तीनों को रोककर पिटाई करने लगा। संदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।