वाराणसी : झगड़े का विरोध करने पर युवक को मार-पीटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर गांव में लगे मेला दो दिन पूर्व गांव के कुछ शरारती तत्व एक युवक से झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान लालपुर गांव निवासी अवनीश कुमार सिंह ने इसका विरोध किया तो शरारती तत्वों को नागवार लगा। लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Oct 29, 2023, 19:01 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर गांव में लगे मेला दो दिन पूर्व गांव के कुछ शरारती तत्व एक युवक से झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान लालपुर गांव निवासी अवनीश कुमार सिंह ने इसका विरोध किया तो शरारती तत्वों को नागवार लगा। लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीडित ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इस पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।