वाराणसी : घर में घुसकर की मारपीट, छीन ली नकदी और आभूषण, पुलिस ने भेजा जेल 

लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और नकदी व आभूषण छीनने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। 
 

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और नकदी व आभूषण छीनने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। 

15 सितंबर को वादिनी ने थाना लालपुर पांडेयपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि आरोपीगण ने उनके घर में घुसकर वादिनी, उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की, सोने की चेन और 20,000 रुपये की नकदी छीन ली। इसके अलावा, वादिनी के कपड़े फाड़कर उन्हें अर्धनग्न कर दिया गया और घर के सामान को तोड़-फोड़ दिया गया। अभियुक्तों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।

अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में लालपुर पांडेयपुर पुलिस टीम ने आरोपित को उसके घर सिगरा से पकड़ा। निहाल अरोड़ा ने बताया कि घटना की शुरुआत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर राजेश सिंह द्वारा उसकी बहन पर की गई टिप्पणी से हुई थी। इसी को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। पुलिस टीम में एसआई अंकुर कुशवाहा और हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या शामिल रहे।