वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 42 पाउच देशी शराब बरामद

रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्मों पर चोरी, अवैध तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 
 

वाराणसी। रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्मों पर चोरी, अवैध तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

चेकिंग के दौरान टीम जब स्टेशन के पूर्वी छोर काशी साइड पहुंची। प्लेटफार्म संख्या एक पर नेम पटिका के पास एक युवक पीले रंग का थैला लेकर तेज कदमों से पूर्व दिशा की ओर जाता दिखाई दिया। संदिग्ध गतिविधि के चलते पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ की। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र स्वर्गीय बिंदाराय, निवासी बख्तियारपुर, थाना अथमलगोला, जिला पटना (बिहार) बताया।

पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसके पास मौजूद थैले में अवैध देशी शराब है और पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास कर रहा था। नियमानुसार उसकी तलाशी ली गई, जिसमें पीले थैले से विन्डसर लाइम ब्रांड की देशी शराब फ्रूटी 200 एमएल के कुल 42 पाउच बरामद किए गए। बरामद शराब की कुल मात्रा 8.4 लीटर और अनुमानित कीमत लगभग 2940 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, उपनिरीक्षक सोहनपाल वर्मा, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, हेड कांस्टेबल राम सिंह, कांस्टेबल सतीश यादव, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार एवं आरपीएफ सीआईबी के अन्य कर्मी शामिल रहे।