वाराणसी: 40 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर धराया, बनारस में घूम-घूम कर करता था सप्लाई

 
वाराणसी। थाना चौक पुलिस ने शनिवार को एक शातिर हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 200 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है। यह कार्रवाई डीसीपी काशी जोन और ANTF यूनिट वाराणसी-गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस टीम ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भिखाशाह गली, हड़हा सराय इलाके में छापा मारा और अरमान नसीम नामक युवक को पकड़ा। आरोपी की उम्र 27 वर्ष है और वह चेतगंज, वाराणसी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अरमान पहले भी हेरोइन की तस्करी में लिप्त था और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

पूछताछ में अरमान ने स्वीकार किया कि वह वाराणसी में घूम-घूम कर हेरोइन बेचता है और यही अवैध धंधा उसकी आय का स्रोत है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

इस अभियान में थाना चौक और ANTF यूनिट की टीम शामिल थी, जिनमें इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी पियरी प्रकाश सिंह चौहान, प्रशिक्षु  एसआई सौरभ शाही, ANTF यूनिट से एसआई सुरेश गिरी हेड कांस्टेबल  अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार तिवारी व हेड कांस्टेबल सचिन कुशवाहा शामिल रहे।