वाराणसी : 20 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, आगरा ले जा रहा था खेप
लोहता पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुरामनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से तस्कर को पकड़ा। उसके पास से झोले में रखा 20 किलो गांजा बरामद किया गया। तस्कर गांजा की खेप लेकर आगरा जा रहा था। वहां गांजा की अच्छी कीमत मिलती है। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
Jun 26, 2024, 21:04 IST
वाराणसी। लोहता पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुरामनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से तस्कर को पकड़ा। उसके पास से झोले में रखा 20 किलो गांजा बरामद किया गया। तस्कर गांजा की खेप लेकर आगरा जा रहा था। वहां गांजा की अच्छी कीमत मिलती है। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
गिरफ्तार तस्कर चंदौली के सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर निवासी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांजा की खेप लेकर आगरा जा रहा था। आगरा व बड़े शहरों में गांजा की अच्छी कीमत मिलती है। इससे अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करता है। बरामद गांजा की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश यादव, दारोगा विशाल सिंह, प्रशिक्षु दारोगा रवि गोड़, हेड कांस्टेबल अजय राय, सत्यप्रकाश और प्रवीण कुमार शामिल रहे।