वाराणसी : नशे की लत पूरा करने को करता था चोरी, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। चोर नशे का आदी है। अपनी लत पूरा करने के लिए चोरी करता था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।
Aug 10, 2024, 21:17 IST
वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। चोर नशे का आदी है। अपनी लत पूरा करने के लिए चोरी करता था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।
हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस एक्टिव थी। पुलिस को सूचना मिली शातिर चोर हरिश्चंद्र पार्क के पीछे मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया। शातिर चोर आदमपुर थाना के चंदूपुरा निवासी धीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह नशे का आदी है। अपनी नशे की लत और शौक पूरा करने के लिए चोरियां करता है।
पुलिस टीम में अमिया मंडी चौकी प्रभारी अपराजित सिंह, एसआई हिमांशु कुमार, राहुल कुमार गुप्ता और कांस्टेबल प्रवीण सिंह शामिल रहे।