वाराणसी : लोहे के राड और फावड़े से वार कर युवक को कर दिया था अधमरा, आरोपित गिरफ्तार
वाराणसी। बड़ागांव थाना के हथिवार गांव में जमीन के विवाद में लोहे की राड व फावड़े से मारकर युवक को अधमरा कर देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने रविवार पांचों शिवाला रोड स्थित गौशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त राड व फावड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों जमीन में पिलर गाड़ने को लेकर गांव के ही राहुल सरोज से उनका विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपित आक्रोशित हो गए और हाथ में लिए लोहे की राड व फावड़े से राहुल पर वार कर दिया। युवक को मारकर अधमरा कर दिया। इसके बाद फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश कर रही थी।
रविवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरेबंदी कर दो आरोपितों हथिवार निवासी विरेन्द्र और विजयशंकर पुत्र रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रिंस तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, प्रेम कुमार और आरक्षी अभिषेक वर्मा शामिल रहे।