वाराणसी : शादी का झांसा देकर युवती का किया यौनशोषण, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार 

सिंधौरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती का लंबे समय तक यौनशोण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। सिंधौरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती का लंबे समय तक यौनशोण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

अभियुक्त ने लगभग छह माह पूर्व पीड़िता को प्रेम-जाल में फंसाया और उससे शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने विवाह की बात रखी, तो अभियुक्त ने शादी से साफ इनकार कर दिया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने पलहीपट्टी चौराहे के पास से अभियुक्त अनुज भारद्वाज पुत्र गोपाल प्रसाद, निवासी चंदापुर, थाना चोलापुर को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध थाना सिंधौरा पर मु0अ0सं0–0004/2026 के अंतर्गत धारा 69 एवं 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में मुकदमा दर्ज है।