वाराणसी : शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, युवक गिरफ्तार
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में विवाहिता और उसके प्रेमी के बीच का प्रेम प्रसंग विवाद में बदल गया, जब विवाहिता ने प्रेमी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिर्जामुराद क्षेत्र की एक महिला, जिसकी शादी 12 वर्ष पूर्व चोलापुर क्षेत्र में हुई थी, अपने पति के अविवाहित दोस्त के साथ प्रेम संबंध में पड़ गई। इस रिश्ते की शुरुआत नजदीकी दोस्ती से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह गहराता गया। एक महीने पहले विवाहिता मुंबई अपने भाई के घर गई, जहां उसका प्रेमी भी पहुंच गया।
इस घटना की सूचना पति ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को थाने बुलाया। मामले में विवाहिता के पति ने अपनी पत्नी के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। उधर, विवाहिता अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही, लेकिन प्रेमी ने कहा कि वह कानूनी रूप से पति से तलाक होने के बाद ही विवाह करेगा।
प्रेमी की बातें सुनकर नाराज विवाहिता ने उसपर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेमी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर इलाके में चर्चाएं हो रही हैं।