वाराणसी :  उधार के रुपये के लेन-देन को लेकर दुकान फूंकने वाला आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने उधार के रुपये के लेन-देन के विवाद के बाद वादी की दुकान फूंकने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। पुलिस ने उधार के रुपये के लेन-देन के विवाद के बाद वादी की दुकान फूंकने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस ने अनुसार बड़ागांव थाने के अमावर मोहनपुर गांव निवासी आरोपित ने उधार के पैसों के लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति की दुकान फूंक दी थी। वहीं जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीडित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव पुलिस ने उसे पांचों शिवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।