वाराणसी :  सरकारी नौकरी के नाम पर लिए 8.32 लाख, थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, आरोपित धराया 

मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने बनारस रेलवे स्टेशन के पास आरोपित को गिरफ्तार किया। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मुकदमे मे उसकी तलाश थी। आरोपित ने पीडित से 8.32 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया था। पुलिस ने उसे थाने लाकर विस्तार से पूछताछ की। वहीं विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने बनारस रेलवे स्टेशन के पास आरोपित को गिरफ्तार किया। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मुकदमे मे उसकी तलाश थी। आरोपित ने पीडित से 8.32 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया था। पुलिस ने उसे थाने लाकर विस्तार से पूछताछ की। वहीं विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

वर्ष 2019 में पीड़ित ने सुनील कुमार और उसके साथियों के झांसे में आकर नौकरी के नाम पर करीब 8,32,895 रुपये दिए। आरोपितों ने पीड़ित को नियुक्ति पत्र जारी किए, जो बाद में फर्जी पाए गए। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने अतिरिक्त 5 लाख रुपये की मांग की।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित सुनील कुमार लखीमपुर खीरी जिले के चपरतिया गांव का रहने वाला है। कार्रवाई में थाना मंडुवाडीह के उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।