वाराणसी : घर का ताला तोड़कर लाखों का माल कर दिया था पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। लंका पुलिस ने नगवां स्थित देशी शराब की दुकान के पास से शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से नकदी बरामद की गई। शातिर चोर ने घर का ताला तोड़कर नकदी समेत आभूषण पार कर दिया था। पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
छह माह पहले भगवानपुर इलाके में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाने में जुटी थी। इसी बीच मंगलवार को नगवां शराब ठेके के पास से प्रियांशु सोनकर उर्फ बाबू सोनकर को धर-दबोचा। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ लंका थाना में तीन, भेलूपुर और सिगरा में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि करीब 6 माह पहले मैं, मेरा भाई समीर व साथी साहिल ने भगवानपुर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। घर के अंदर ऱखे रुपये व जेवर चोरी किया था। इसका बंटवारा तीनों में कर लिया था। आभूषण को बेच दिया। चोरी में मिले नकदी और गहने बेचकर मिले पैसे से खर्च चल रहा है।