वाराणसी :  धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध, धराया   

भेलूपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिऱफ्तार किया। गोरखपुर निवासी आरोपित पर धोखे से युवती का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। 
 

वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिऱफ्तार किया। गोरखपुर निवासी आरोपित पर धोखे से युवती का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। 

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि गोरखपुर के हुमायूपुर उत्तरी मूकबधिर विद्यालय निवासी सचिन कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद उर्फ कल्लू ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। वहीं वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इससे मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई। 

पुलिस ने आरोपित को नक्खीघाट क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार, शैलेन्द्र और अजितेश चौधरी शामिल रहे।