वाराणसी : शादी का झांसा देकर युवती को लेकर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज 

मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी को युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी को युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। 

पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीया पुत्री बीते शनिवार को घर के समीप बाजार जाने के लिए निकली। घंटो बीत जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला। 

युवती के पिता ने रविवार को तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। आरोप लगाया कि युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसलाकर कर लेकर भगा ले गया है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को तलाश रही है।