वाराणसी : प्रेम के भूखे हैं भगवान राम, चोलापुर में राम वन गमन की कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता
वाराणसी। भगवान प्रेम के भूखे होते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्रेम प्रकट करें और प्रेम बाटें। चोलापुर के गोला स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर परिसर में आयोजित राम कथा महोत्सव के छठे दिन कथा वाचक बालक दास ने उक्त बाते कहीं। उन्होंने श्रोताओं को राम के वन गमन की कथा सुनाकर भाव विभोर कर दिया।
उन्होंने कहा कि कहा कि केवट और सबरी का भगवान राम के प्रति अगाध प्रेम ही तो था। राम-लक्ष्मण और सीता को नौका से पार कराने के बाद केवट ने भगवान से कहा कि प्रभु मैं नौका से पार कराने वाला केवट हूं और आप तो भवसागर से पार कराने वाले केवट हैं। कथा वाचक प्रवचन के क्रम में भजनों की प्रस्तुति करते रहे। कथा महोत्सव के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राम कथा का रसपान किया। अंत में आरती और प्रसाद वितरण हुआ।
इसके पूर्व श्री राम कथा के पूर्व समाजसेवी जगदीश सिंह ने कथा वाचक बालक दास महाराज का स्वागत किया। साथ ही पोथी की पूजा की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने जगदीश सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय सिंह, देवेंद्र पांडेय, विनोद सिंह, विनोद पाठक, सियाराम यादव, रामाशंकर यादव, राजन सिंह, त्रिभुवन चौबे, डा. श्याम प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, भरत जायसवाल, अनिल सेठ, शिवधनी शर्मा, विजय यादव, विनोद पाठक, बालाजी राय, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।