वाराणसी : थाना लोहता पुलिस ने चोरी की बैटरी संग अभियुक्त को दबोचा

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना लोहता पुलिस को अहम सफलता मिली है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चोरी की बैटरी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना लोहता पुलिस को अहम सफलता मिली है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चोरी की बैटरी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अभियुक्त
पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम ने 26 दिसंबर 2025 को रात 21:23 बजे भट्ठी रेलवे लाइन अंडरपास के पास से अभियुक्त को दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान आशीष पुत्र विनोद कुमार, निवासी भरथरा, थाना लोहता, जनपद वाराणसी (उम्र करीब 19 वर्ष) के रूप में हुई है।

चोरी की बैटरी बरामद
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से 01 अदद EXIDE MILEAGE चोरी की बैटरी बरामद की गई। यह बरामदगी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 0348/2025 से संबंधित है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पहले से दर्ज है आपराधिक मामला
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी मु0अ0सं0 0348/2025 धारा 317(2) बीएनएस, थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी में मामला दर्ज है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी विस्तृत जांच कर रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थाना लोहता पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य, उपनिरीक्षक ऋतुराज मिश्रा, हेड कांस्टेबल मोहन कुमार, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह तथा कांस्टेबल अजीत शर्मा शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।