वाराणसी: जयप्रकाश नगर में शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों का जोरदार प्रदर्शन
May 22, 2025, 16:58 IST
वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में स्थित देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान के खिलाफ आज स्थानीय निवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिलीप सोनकर, शिवकुमार सोनकर, जुम्मन यादव, बेला देवी, आशा देवी, मीणा, शकुंतला, उर्मिला देवी, पान कुमारी, रूद्रेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि शराब दुकान को आवासीय क्षेत्र से हटाकर कहीं और स्थानांतरित किया जाए। उनका कहना है कि इस दुकान की वजह से क्षेत्र का सामाजिक और पारिवारिक माहौल खराब हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को लेकर 'कम' पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है और विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए सूचित किया गया है।