वाराणसी : विकसित भारत संकल्प यात्रा का एलईडी (टीवी) वाहन खराब, मुख्यालय पर ही खड़ा रहा
चिरईगांव विकास खण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगा एलईडी वाहन खराब हो गया। इसके चलते वाहन पूरे दिन ब्लाक मुख्यालय पर ही खड़ा रहा। इसको लेकर चर्चाएं होती रहीं।
Updated: Dec 13, 2023, 22:17 IST
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगा एलईडी वाहन खराब हो गया। इसके चलते वाहन पूरे दिन ब्लाक मुख्यालय पर ही खड़ा रहा। इसको लेकर चर्चाएं होती रहीं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजनाओं का लाभ ले रहे व्यक्तियों से उनका अनुभव भी लिया जा रहा है। योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन भी लिया जा रहा है।
बीडीओ राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में चल रहे एलईडी लगा वाहन कल बीते मंगलवार को एक्सीडेंट कर गया था। इससे एलईडी (टीवी) खराब हो गयी। इसकी मरम्मत कराकर गुरुवार को गांवों में भेज दिया जाएगा।