बनारस के अधिवक्ता पीएम मोदी का करेंगे स्वागत, आज नहीं करेंगे काम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। अधिवक्ता पीएम का माल्यार्पण कर स्वागत करेंगे। साथ ही उनका उत्साहवर्ध करेंगे। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है।
May 14, 2024, 11:05 IST
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। अधिवक्ता पीएम का माल्यार्पण कर स्वागत करेंगे। साथ ही उनका उत्साहवर्ध करेंगे। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है।
सेंट्रल बार और बनारस बार एसोसिएशन ने मंगलवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए पीएम का स्वागत करने का निर्णय लिया है। दोनों बार एसोसिएशन ने बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्र व आशीष शक्ति तिवारी के प्रस्ताव पर निर्णय लिया।
सभी अधिवक्ता सिविल कोर्ट के गेट नंबर तीन पर उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी के पहुंचने पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत करेंगे।