वाराणसी: नीट परीक्षा के बाद लंका पुलिस ने सुनिश्चित किया सुचारू यातायात
May 4, 2025, 22:23 IST
वाराणसी, 4 मई 2025: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में रविवार को 13 केंद्रों पर नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थी, उनके परिजन और स्वजन अपने वाहनों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा समाप्त होने के बाद थाना लंका पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
पुलिस ने भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही के बावजूद बिना किसी जाम की स्थिति के यातायात को व्यवस्थित रखा। परीक्षार्थियों, उनके परिजनों और वाहनों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से गंतव्य तक पहुंचाने में लंका पुलिस की तत्परता सराहनीय रही। वर्तमान में बीएचयू क्षेत्र और आसपास के मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।