वाराणसी : सप्ताह में इस दिन चलेगी लालकुआं एक्सप्रेस, जानिये शेड्यूल
वाराणसी। लालकुआं-वाराणसी सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 12 फेरों में किया जाएगा। लालकुआं से 9 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को और वाराणसी सिटी से 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन चलेगी।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 3 बजे चलेगी। दूसरे दिन वारामसी सिटी सुबह 10 बजे पहुंचेगी। वहीं 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी सिटी से दोपहर 2.15 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे लालकुआं पहुंच जाएगी। ट्रेन में 16 कोच लगाए गए हैं।
इन स्टेशनों पर नहीं होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस का ठहराव
जंघई रेलखंड पर ब्लाक के चलते 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस बदले मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलेगी। ट्रेन का ठहराव चौखंडी, सेवापुरी, कपसेठी, परसीपुर, भदोगी, मोढ़, सुरियांवा, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग स्टेशन पर नहीं होगा।