वाराणसी : शोरूम की छत से गिरकर मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक वाहन शोरूम की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा सर्किट हाउस के पास अर्दली बाजार मार्ग पर स्थित एक चारपहिया वाहन शोरूम में निर्माण कार्य के दौरान हुआ।
May 21, 2025, 11:12 IST
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक वाहन शोरूम की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा सर्किट हाउस के पास अर्दली बाजार मार्ग पर स्थित एक चारपहिया वाहन शोरूम में निर्माण कार्य के दौरान हुआ।
मिर्जापुर जिले के अहरौरा निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार शोरूम भवन के ऊपरी हिस्से में कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) ने पहले ही इस भवन के ऊपरी तल को सील कर दिया था, लेकिन निचले तल पर निर्माण कार्य जारी था। कार्य के दौरान संतोष अचानक पाइप पर फिसलकर ऊपरी तल से नीचे गिर गया।
गंभीर रूप से घायल संतोष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।