वाराणसी: गैर-इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त ज्वाला प्रसाद गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के मार्गदर्शन और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लोहता पुलिस टीम ने अभियुक्त ज्वाला प्रसाद, पुत्र मंगला प्रसाद, निवासी ग्राम कोरौता, थाना लोहता, वाराणसी, उम्र करीब 25 वर्ष, को 30 मई 2025 को सुबह 7:55 बजे सिटकहवा बाबा मंदिर के पास, लोहता, वाराणसी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हत्या का हथियार, एक कैंची, बरामद की गई। यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 0136/2025, धारा 105 बी.एन.एस., थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही थाना लोहता पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटना का विवरण
29 मई 2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने थाना लोहता पर लिखित शिकायत दर्ज की, जिसमें बताया गया कि ज्वाला प्रसाद ने नशे की हालत में अपने बड़े भाई को बुरी तरह मारा-पीटा, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस आधार पर मुकदमा संख्या 0136/2025, धारा 105 बी.एन.एस. दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मोहम्मद परवेज द्वारा की जा रही है।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ज्वाला प्रसाद ने बताया कि 26 मई 2025 को शराब के नशे में उसका अपने बड़े भाई से झगड़ा हो गया। नशे की हालत में उसने कपड़ा काटने वाली कैंची से अपने भाई पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान 28 मई 2025 को उसके भाई की मृत्यु हो गई।
अभियुक्त का विवरण
-
नाम: ज्वाला प्रसाद, पुत्र मंगला प्रसाद
-
पता: ग्राम कोरौता, थाना लोहता, वाराणसी
-
उम्र: करीब 25 वर्ष
-
गिरफ्तारी: 30 मई 2025, सुबह 7:55 बजे, सिटकहवा बाबा मंदिर के पास, लोहता, वाराणसी
-
बरामदगी: घटना में प्रयुक्त हत्या का हथियार, 1 कैंची
आपराधिक इतिहास
-
मुकदमा संख्या 0136/2025, धारा 105 बी.एन.एस., थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
-
थानाध्यक्ष निकिता सिंह, थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी
-
उपनिरीक्षक मोहम्मद परवेज, थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी
-
हेड कांस्टेबल भीम कुमार, थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी
-
कांस्टेबल अमित कुमार गौरव, थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी
-
महिला कांस्टेबल जया त्रिपाठी, थाना लोहता, कमिश्नरेट वाराणसी
पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी