वाराणसी :  ट्रक ने साइकिल सवार पति-पत्नी और पुत्री को रौंदा, तीनों घायल, महिला की हालत नाजुक

कपसेठी थाना क्षेत्र की नहवानीपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्री घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। 
 

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र की नहवानीपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्री घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। 

शिवदासपुर गांव निवासी गोविंद नट (40) साइकिल पर अपनी पत्नी कबूतरी (38) तथा पुत्री नोनम (5) को लेकर कपसेठी बाजार जा रहा था। वह नहवानीपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि कपसेठी बाजार से औराई की तरफ ट्रक की चपेट में आ गया। पत्नी हादसे में कबूतरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, गोविंद और नोनम को हल्की चोट आई है। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कबूतरी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं, चालक ट्रक सहित भाग निकला। गंभीर रूप से घायल कबूतरी के रिश्तेदार रामबली निवासी चौरी (भदोही) की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक नंबर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।