वाराणसी: पत्नी से झगड़ा कर पति ने लगाई फांसी, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Updated: Oct 15, 2024, 19:10 IST
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक युवक पत्नी से झगड़ा कर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान सोमवार देर रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर का रहने वाला 30 वर्षीय संदीप यादव मालवाहक ऑटो चलाने का काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि दो दिन पूर्व संदीप का उसकी पत्नी से हुआ।
इसके बाद संदीप ने कमरे में फांसी लगा लिया। पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया। परिजनों ने संदीप को नीचे उतारकर महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। संदीप को एक पुत्री है।