वाराणसी :  रामनगर में अचानक गिरा विशालकाय बरगद, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कई घायल 

रामनगर चौक से आगे बाईपास रोड पर शनिवार को बरगद का विशालकाय पेड़ अचानक धऱाशाई हो गया। पेड़ की चपेट में आने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं कई लोग चोटिल हो गए। घायलों ने अस्पताल में इलाज करवाया। 
 

रिपोर्टर- डा. राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर चौक से आगे बाईपास रोड पर शनिवार को बरगद का विशालकाय पेड़ अचानक धऱाशाई हो गया। पेड़ की चपेट में आने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं कई लोग चोटिल हो गए। घायलों ने अस्पताल में इलाज करवाया। 

लोगों ने घटना के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना रहा कि बटेश्वर हनुमान मंदिर के पास विशालकाय बरगद का पेड़ था। लोक निर्माण विभाग की ओर से पेड़ के पास ही खोदाई कराकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी वजह से पेड़ अचानक धराशाई होकर गिर पड़ा। 

पेड़ की टहनियों के नीचे कई गाड़ियां आ गईं। वहीं आसपास मौजूद लोग भी चोटिल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया।