वाराणसी : उद्यान विभाग फलदाल पौधों का कराएगा रोपण, प्याज की कराएंगे खेती
वाराणसी। उद्यान विभाग की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत जनपद में टिशु कल्चर केला,पपीता, आम,जामुन,बेल,ड्रैगनफ्रूट,करौदा, स्ट्राबेरी, कटहल का पौधरोपण किया जाएगा। वहीं संकर प्रजाति के शाकभाजी, मसाला क्षेत्र विस्तार के तहत प्याज की खेती कराई जाएगी।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति औद्यानिक विकास योजना के तहत संकर टमाटर, मिर्च,शिमला मिर्च, संकर कद्दूवर्गीय, प्याज, गेंदा,गुलाब की खेती करायी जाएगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई स्प्रिंकलर सिंचाई, रेनगन लगवाने पर अनुदान दिया जाएगा। किसानों का चयन पहले आओ,पहले पाओ के अनुसार होगा। अनुदान भुगतान डीबीटी के माध्यम से लागू है।
जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, औद्यानिक विकास, राज्य सेक्टर का लक्ष्य आ गया है।लक्ष्य का आवंटन भी विकास खण्ड वार कर दिया गया है। योजना का लाभ लेने हेतु कृषक विकास खण्ड में तैनात उद्यान निरीक्षक से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें। जिला उद्यान कार्यालय में भी किसान सम्पर्क कर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
चिरईगांव में तैनात उद्यान विभाग की ऋचा सिंह ने बताया कि केला टिशूकल्चर 7 हेक्टेयर, संकर शाकभाजी 35.50 हेक्टेयर, खरीफ प्याज 31 हेक्टेयर,पपीता 1 हेक्टेयर,आम 1 हेक्टेयर,ड्रैगनफ्रूट .50 हेक्टेयर,करौदा .75 हेक्टेयर,स्ट्राबेरी 1 हेक्टेयर बेल .25 हेक्टेयर,जामुन .25 हे० कटहल .25 हे० का लक्ष्य मिला है।
औद्योगिक विकास योजना राज्य सेक्टर के तहत विकास खण्ड के एसी,एसटी कृषकों हेतु संकर कद्दूवर्गीय 2.25 हे०, टमाटर 1.50 हे०, शिमला मिर्च 1.50 हे०,खरीफ प्याज 2 हे०, अंग्रेजी गुलाब .05 हे०, गेंदा .50 हे० का लक्ष्य मिला है। योजना का लाभ पाने हेतु कृषकों को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यक होगी। योजना में मिलने वाले अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से होगा।