वाराणसी :  दुर्घटना में मृत होमगार्ड की पत्नी को 30 लाख का चेक, एचडीएफसी बैंक दुर्घटना बीमा के तहत मिली आर्थिक सहायता 

दुर्घटना में मृत होमगार्ड स्व. अजयकांत मिश्रा की पत्नी कंचन मिश्रा को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एचडीएफसी बैंक दुर्घटना बीमा योजना के तहत धनराशि प्रदान की गई। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नामिनी को चेक प्रदान किया। वहीं सभी होमगार्ड को वित्तीय सुरक्षा के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। 
 

वाराणसी। दुर्घटना में मृत होमगार्ड स्व. अजयकांत मिश्रा की पत्नी कंचन मिश्रा को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एचडीएफसी बैंक दुर्घटना बीमा योजना के तहत धनराशि प्रदान की गई। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नामिनी को चेक प्रदान किया। वहीं सभी होमगार्ड को वित्तीय सुरक्षा के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

डीएम ने होमगार्ड के समर्पित सेवाओं के प्रति कृतज्ञता जताई। वहीं एचडीएफसी बैंक की सैलरी सेवा और त्वरित करवाई की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने सभी होमगार्ड से अपील किया कि समाज को सुरक्षित करते हुए कानून व्यवस्था का अनुपालन कराते हुए अपने पीछे अपने परिवार की अनदेखी ना करें। वित्तीय सुरक्षा के उपलब्ध विकल्पों का प्रयोग करें और आपके लिए ये आसान बनाने के लिए सलाहकार के रूप में एचडीएफसी बैंक और अन्य संस्थाएं जुड़ी हैं।
 
एचडीएफसी बैंक बड़ा लालपुर शाखा ने नियमावली के तहत वाराणसी निवासी होमगार्ड स्वर्गीय अजयकांत मिश्रा के सैलेरी अकाउंट सुविधा के तहत दुर्घटना बीमा क्लेम के रूप में मृतक की पत्नी कंचन मिश्रा को 30 लाख का चैक दिया। एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बैंक के नियमों के तहत जिस भी होमगार्ड/पुलिस का सैलरी खाता उनकी बैंक में होता है। उसका बैंक की ओर से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दुर्घटना बीमा किया जाता है। इसी नियम और आर्थिक सुरक्षा के तहत दुर्घटना में असमय मृत्यु के कारण स्वर्गीय अजय उपाध्याय एवम स्वर्गीय संजीवन राम को भी 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उनके द्वारा नामित उनकी पत्नी को सौंपा गया।