वाराणसी :  हाईटेंशन तार टूटा, तीन गांवों की बिजली आपूर्ति 12 घंटे ठप 

चिरईगांव पूरनपट्टी स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास हाईटेंशन तार टूट गया। इससे तीन गांवों की बिजली 12 घंटे तक गुल रही। भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में लोग बिलबिला उठे। 
 

वाराणसी। चिरईगांव के पूरनपट्टी स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास हाईटेंशन तार टूट गया। इससे तीन गांवों की बिजली 12 घंटे तक गुल रही। भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में लोग बिलबिला उठे। 

तार टूटकर गिरने से पूरनपट्टी, हूंसेपुर व बीकापुर के दर्जनों परिवारों के घरों में अंधेरा छा गया। लोग उपकेंद्र पर पहुंचे तो वहां उपस्थित कर्मचारी ने बताया कि लाइन जोड़ने वाले मैकेनिक सुबह आएंगे। उपभोक्ता रात भर गर्मी से बिलबिलाते रहे। 

सुबह विद्युत कर्मी लोगों को केवल आश्वासन देते रहे। परेशान ग्रामीणों ने अवर अभियंता से शिकायत की। फिर भी टूटे तार को जोड़ा नहीं गया। इसके बाद लोगों ने अधिशासी अभियंता रविन्द्र यादव को जानकारी दी। एसडीओ के कड़े निर्देश पर पूर्वाह्न 11 बजे तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल की गई। तब तक भीषण गर्मी से बेहाल उपभोक्ता पानी व हवा के लिए परेशान रहे।