वाराणसी : दुर्गा मंदिर में लगा हाई प्रेशर मिस्टिंग सिस्टम, भीषण गर्मी से श्रद्धालुओं को राहत
वाराणसी। गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए नगर निगम की पहल पर दुर्गा मंदिर, दुर्गाकुंड में हाई प्रेशर मिस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। इस नवीन तकनीक ने मंदिर परिसर में तापमान को लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तक कम कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को शीतलता का अहसास हो रहा है।
हिट एक्शन प्लान के तहत महिला हाउसिंग ट्रस्ट ने इस प्रणाली को लागू किया है। इस सिस्टम में आर.ओ. के माध्यम से शुद्ध किए गए पानी को उच्च दबाव के साथ छोटे नोजल्स के जरिए छोड़ा जाता है, जो फव्वारे जैसा प्रभाव पैदा करता है। मंदिर के चार पंखों में 20 नोजल और अतिरिक्त 40 नोजल लगाए गए हैं। इससे न केवल परिसर का तापमान कम हुआ है, बल्कि वातावरण में ठंडक और ताजगी भी आई है।
नोजल से निकलने वाले अतिरिक्त आर.ओ. पानी का उपयोग परिसर की सफाई में किया जा रहा है, जबकि बचे हुए पानी को टंकी में वापस डालकर पुनः उपयोग किया जाता है। इस व्यवस्था से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। मंदिर में दर्शन के लिए आईं श्रद्धालु प्रियंका पांडे ने बताया, "बाहर की तपती धूप से मंदिर परिसर में आते ही मिस्टिंग फैन की ठंडक से बहुत राहत मिली। अब धूप में दर्शन के लिए प्रतीक्षा करना पहले जितना मुश्किल नहीं है।"
दुर्गा मंदिर के पुजारी कौशलपती दुबे ने बताया कि महिला हाउसिंग ट्रस्ट की टीम ने मिस्टिंग सिस्टम लगाने की इच्छा जताई थी, जिसे मंदिर प्रबंधन समिति ने स्वीकृति दी। उन्होंने इसे श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण और लाभकारी कदम बताया। यह हिट एक्शन प्लान वाराणसी नगर निगम, एन.आर.डी.सी., महिला हाउसिंग ट्रस्ट, आई.आई.पी.एच.जी. और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी यह एक प्रेरणा बन सकता है।