वाराणसी : नरपतपुर सीएचसी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 364 लोगों की हुई जांच
वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नरपतपुर में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने किया। शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 364 लोगों की जांच की गई। जांच के बाद सभी को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजनाथ ने बताया कि शिविर में आए मरीजों की जांच में मुख्य रूप से सामान्य बीमारियों के साथ अन्य गंभीर रोगों की पहचान भी की गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिसमें दवाओं का वितरण भी शामिल था।
स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने शिविर की सफलता के लिए स्थानीय जनता को जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. मोइनुद्दीन हाशमी, पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डॉ. अमित कुमार सिंह, भाजपा नेता धर्मेंद्र पटेल, और कई अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।