वाराणसी :  हरियाली तीज व कजरी गायन का आयोजन, श्रृंगार में विजयी प्रतिभागियों को उपहार 

भारत विकास परिषद की रामनगर शाखा की ओर से रविवार की शाम तपोवन स्थित डॉ सुशील मिश्रा के आवास पर महिला समूह के लिए हरियाली तीज व कजरी गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाएं हरे परिधान में कजरी गाती नजर आयीं। 
 

वाराणसी। भारत विकास परिषद की रामनगर शाखा की ओर से रविवार की शाम तपोवन स्थित डॉ सुशील मिश्रा के आवास पर महिला समूह के लिए हरियाली तीज व कजरी गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाएं हरे परिधान में कजरी गाती नजर आयीं। 

कार्यक्रम की संयोजिका रविकांता मिश्रा ने श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया और विजयी प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने नाट्य मंचन,सावन गीत से मौजूद लोगों का मन मोहा। भगवान स्वरूप बने पीहू,यशस्वी व दिव्यांश सबके आकर्षण का केंद्र रहे। 

प्रतियोगिता में ऋतु,वैजयंती,सत्यरूपा सिंह,मीरा श्रीवास्तव,मीना श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया। इस दौरान गोपाल प्रसाद, डॉ सुशील मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, बीके सिंह, नीरज गुप्ता, राजेन्द्र श्रीवास्तव आदि रहे।