वाराणसी : गाजी मियां की दरगाह पर लगा लग्न हल्दी का मेला, जायरीनों की पूरी होती है मुरादें
वाराणसी। हजरत सैयद सालाह मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह गाजी मियां बाबा का लग्न हल्दी की रस्म पर मेला लगा। इसमें दूर-दूर से जायरीन पहुंचे। मुस्लिम बंधुओं के साथ ही हिंदुओं ने अपनी सहभागिता दिखाई। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से अपनी मुरादें लेकर जाने वाले जायरीनों की मुरादें पूरी होती हैं।
दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी के देखरेख में बाबा गाजी मियां का लग्न व हल्दी की रस्म रखी गयी। बताया कि इसके साथ ही मेला शुरू हुआ। सवा माह बाद बाबा की शादी की रस्म होगी। हजरत सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह गाजी मिया हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक है। यह परंपरा पिछले 800 सालों से मनाई जा रही है।
इस दौरान कमेटी के सदर हाजी सिराजुद्दीन अहमद, सदर हाजी सिराजुद्दीन अहमद, नियाजुद्दीन हाशमी,अब्दुल्लाह हाशमी,चॉद बंसल, डा.अजीजुरर्हमान, शमीम अख्तर आदि मौजूद रहे।