वाराणसी : गुटखा कंपनी के वाहन चालक व सेल्समैन पर फायरिंग, पुलिस ने 8 को उठाया, पूछताछ
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर के गोइठहां में गुटखा कंपनी के वाहन चालक व सेल्समैन पर फायरिंग की घटना में पुलिस ने 8 संदिग्धों को उठाया है। सभी से पूछताछ कर रही है। कासगंज जेल में बंद बदमाश झुन्ना पंडित के करीबी और जिला जेल के कुछ बंदी भी पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
लालपुर-पांडेयपुर के गोइठहां में गुटखा कंपनी के चालक और सेल्समैन पर बाइक सवार छह बदमाशों ने फायरिंग कर 7.35 रुपये लूटने की कोशिश की थी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को लालपुर चौकी तक ले गया। इससे बदमाशों के मंशूबे कामयाब नहीं हो सके। गाड़ी के बोनट में गोली लगी है। गुटखा कंपनी के मालिक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर छानबीन कर रही है।
पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।