वाराणसी : जीआरपी ने खोयी बालिका को मात्र 45 मिनट में ढूंढ निकाला, परिजनों को किया सुपुर्द 

कैंट जीआरपी ने सर्कुलेटिंग एरिया में खोयी बालिका को ढूंढकर परिजनों से मिलाया। सूचना मिलने के 45 मिनट के अंदर लापता बालिका को ढूंढकर परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने सुरक्षाबलों की तत्परता और पहल को सराहा। 
 

वाराणसी। कैंट जीआरपी ने सर्कुलेटिंग एरिया में खोयी बालिका को ढूंढकर परिजनों से मिलाया। सूचना मिलने के 45 मिनट के अंदर लापता बालिका को ढूंढकर परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने सुरक्षाबलों की तत्परता और पहल को सराहा। 

महिला निशा अग्रहरी पत्नी जितेन्द्र अग्रहरी निवासी 80 सी/2ए शास्त्रीनगर मीरापुर जनपद प्रयागराज द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बेटी शगुन अग्रहरी उम्र लगभग 7-8 वर्ष, सर्कुलेटिंग एरिया से कही खो गयी है। इस सूचना के बाद तत्काल जीआरपी ने खोजबीन शुरू की। निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर रवाना किया गया। इसमें महिला हेड कांस्टेबल मधु श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह, अनिरुद्ध साहनी, कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार भारतीय बच्ची की तलाश करते हुए स्टेशन परिसर में खोजते हुये पार्सल आँफिस के तरफ लोहता साइड तक गए। वहां अकेली लडकी जिसकी उम्र लगभग 7-8 वर्ष थी, रो रही थी। 

बालिका की फोटो मिलान करने के बाद नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम शगुन अग्रहरी पुत्री जितेन्द्र अग्रहरी मीरापुर प्रयागराज बताया। उसे थाने पर लाकर उसकी मां निशा अग्रहरी और पिता जितेन्द्र अग्रहरी को थाने पर बुलाकर सपुर्द किया गया।