वाराणसी : जीआरपी ने दो शातिर चोरों को पकड़ा, चोरी के मोबाइल बरामद
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर चोरी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी ने दो शातिर चोरों को पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। जीआरपी दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप सिंह व टीम ने प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक संदिग्ध व्यक्ति गुफरान खां (पुत्र एहसान अली, निवासी सीतापुर) को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो एंड्रॉयड सैमसंग मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये) बरामद हुए, जो अलग-अलग चोरी के मुकदमों (मु.अ.सं. 06/25 व 271/24, धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस) से संबंधित थे।
दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व टीम ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान एक और संदिग्ध व्यक्ति, मनोज गोड़ (पुत्र बाबूलनाथ गोड़, निवासी जौनपुर) को पकड़ा। उसकी तलाशी में एक एंड्रॉयड रेडमी मोबाइल (कुल कीमत 15,000 रुपये) बरामद हुआ, जो मु.अ.सं. 272/24, धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज चोरी के मामले से संबंधित पाया गया।